हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हराने के बाद सीरीज के अगले वनडे के लिए भी तैयार है. सीरीज का दूसरा वनडे नागपुर में होने वाला है. इसके लिए टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया नागपुर पहुंच चुकी है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर वनडे 5 मार्च यानी कल होने वाला है.
टीम इंडिया सीरीज में अपनी जीत की लय को बरबरार रखना चाहेगी तो वहीं टीम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में मिली करारी हार का बदला लेने उतरेगी. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- अब अगला नागपुर. लीन मीन पेस मशीन मोहम्मद शमी के साथ.
धोनी (59) और केदार जाधव (81) के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए और ये मैच 6 विकेट से जीता. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. धवन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
जिसके बाद विराट और रोहित ने दूसरे विकेट 76 रन जोड़े. रोहित शर्मा 66 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान कोहली ने 45 गेंद में 44 रन की पारी खेली. अंबाती रायुडू ने 13 रन बनाए. नाथन कुल्टर नाइल और जम्पा को 2-2 विकेट मिला.