दिल्ली

delhi

Stats : टीम इंडिया को मिला 'चोकर्स' का टैग, फैंस ने भी भरी हामी

By

Published : Jul 14, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 5:05 PM IST

विराट कोहली की टीम इंडिया को एक नया टैग मिला है. स्टैट्स को देखते हुए क्रिकेट फैंस ने भी उनको चोकर्स करार दिया है.

india

नई दिल्ली :साउथ अफ्रीका के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को चोकर्स बताया जा रहा है. रिकॉर्ड्स और स्टैट्स को ध्यान में रखते हुए लोगों ने ये टैग टीम इंडिया को दिया है. साल 2014 के बाद से ही टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट्स के अंत में मात खा जाती है.

साल 2014 के बाद से टीम इंडिया ने पांच बड़े टूर्नामेंट्स के नॉकआउट्स में हार का सामना किया है. साल 2014 के टी-20 वर्ल्ड फाइनल में श्रीलंका से हारे. उन्होंने साल 2015 में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच गंवा दिया. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आ कर पाकिस्तान से हार गए. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से हारे थे.

अब विश्व कप 2019 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मात खाई. इन सभी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को चोकर्स का टैग मिल गया है. विराट कोहली का फॉर्म भी टूर्नामेंट में अच्छा ही था इसके बावजूद फैंस ने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपने की मांग की है.
Last Updated : Jul 14, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details