दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाज खतरनाक साबित होंगे'

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स ने कहा, "भारतीय टीम एक ऐसी टीम है, जिसे आप हल्के में नहीं ले सकते. वे एक विश्व स्तरीय टीम है और उनकी गेंदबाजी आक्रमण उसी का हिस्सा है."

AUS vs IND
AUS vs IND

By

Published : Dec 3, 2020, 7:10 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स ने गुरुवार को कहा कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान अनुभवी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित होंगे.

भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उसने कंगारुओं की धरती पर पहली बार 2-1 टेस्ट सीरीज जीती थी और इस जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया था. उनके तेज गेंदबाजों ने 80 में से 70 विकेट निकाले थे. इनमें जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी शामिल थी.

जो बर्न्‍स

हालांकि ईशांत का पहला टेस्ट में खेलना तय नहीं है, लेकिन इसके बावजूद बर्न्‍स बाकी भारतीय गेंदबाजों के खतरों से अवगत हैं.

बर्न्स ने मीडिया से कहा, "उनका (भारत का) गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय से मजबूत रहा है, इसलिए हमने उनके गेंदबाजों को देखा है. लेकिन वे बहुत कुशल हैं और वे एक बेहद खतरनाक बनने वाले हैं. वे एक ऐसी टीम है, जिसे आप हल्के में नहीं ले सकते. वे एक विश्व स्तरीय टीम है और उनकी गेंदबाजी आक्रमण उसी का हिस्सा है."

भारतीय क्रिकेट टीम

सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया-ए का अभ्यास मैच काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह न केवल सीरीज की तैयारियों में मदद करेगा, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दिलाएगा.

उन्होंने कहा, "ध्यान हमेशा मैच जीतने पर होती है. ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ इस सप्ताह की शुरुआत से न केवल सीरीज की तैयारियों में मदद करेगा, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दिलाएगा. पहले मैच में बढ़त लेने से यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details