दिल्ली

delhi

INDvsSA: बारिश के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले समाप्त

By

Published : Oct 2, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:40 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट का पहला दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. पहले दिन भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं.

INDvsSA

विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका.

बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

पहले दिन सिर्फ दो सत्र का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं.

रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके तथा पांच छक्के लगाए हैं. मयंक ने 183 गेंदें खेलीं हैं. उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details