दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाएगा डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट, गांगुली ने की पुष्टि - ind vs eng test match

सौरव गांगुली ने अगले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद में डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट खेले जाने की पुष्टि की है.

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

By

Published : Oct 20, 2020, 6:58 PM IST

हैदराबाद : अगले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी, इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है. इंग्लैंड को अगले साल जनवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है. इसमें वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और सीमित ओवर्स की सीरीज खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- अपने करियर से खुश हूं और मैं महानतम टेनिस खिलाड़ी हूं : राफेल नडाल

गांगुली ने कोलकाता प्रेस क्लब में एक बुक लॉन्च के दौरान कहा, "अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट होगा." गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान इस साल का आईपीएल सीजन भारत के बजाए यूएई में खेला जा रहा है साथ ही कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के भारतीय दौरे के साथ भी कुछ ऐसा भी हो सकता है. लेकिन गांगुली ने साफ किया है कि इंग्लैंड की टीम भारत आएगी और बायो सिक्योर बबल में रहेगी और भारत में ही मैच खेलेगी.

सौरव गांगुली

जब वेन्यू के बारे में सवाल किया गया तब गांगुली ने कहा, "हमने कुछ प्लान तो बनाए थे लेकिन कुछ भी अभी तय नहीं किया गया है. अभी भी हमारे पास चार महीने है." रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता में टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- वो मेरी टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का हिस्सा होंगे.. केएल राहुल के लिए बोले ब्रायन लारा

गांगुली ने ये भी कहा है कि बीसीसीआई आगामी सीरीज पर ध्यान दे रही है. गांगुली ने कहा, "इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. कुछ दिनों में टीम सेलेक्शन होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details