क्राइस्टचर्च: दुसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड को पांचवा झटका हैनरी निकोल्स के रुप में लगा. शमी ने उनका विकेट लिया. न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 100 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट टॉम ब्लंडेल (30) के रुप में गिरा. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. इसके तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन (3) को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. रॉस टेलर (15) एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उन्हें जड़ेजा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद शमी ने लॉथम (52) और निकोल्स (14) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.
इससे पहले रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई थी.
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दिन के चायकाल के बाद पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया.मेहमान टीम को छठा झटका 197 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (54) के रूप में लगा. पुजारा ने 140 गेंदों पर छह चौके लगाए. भारतीय टीम ने इसके कुछ देर बाद ही 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) के रूप में खोया.
इसके बाद उसने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0)के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा(9)के रूप में तथा अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया,