नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को कहा है कि इशांत शर्मा के बिना भारतीय टेस्ट गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत नहीं रहेगा लेकिन फिर भी वह जसप्रीत बुमराह से सतर्क रहें जिन्हें टीम के कई साथी पहली बार खेलेंगे. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करेगा क्योंकि उसके सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही मौजूदा भारतीय आक्रमण का सामना किया है.
ये भी पढ़े- क्या ऑस्ट्रेलिया की कमान दोबारा संभालेंगे स्टीव... स्मिथ ने की इस विषय पर बात
स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या वह बुमराह के खिलाफ कोई रणनीति बनाकर उतरेंगे? तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कुछ विशेष करूंगा या नहीं, लेकिन यह पहली बार होगा कि मैं उन्हें टेस्ट में खेलूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी स्किल्स ज्यादा नहीं बदलेंगी. हम जानते हैं कि वह कैसी गेंदबाजी करते हैं. उनके पास अच्छी तेजी है. उनका एक्शन अजीब सा है, कई लोगों से अलग है. हमें उनके सामने हमेशा सतर्क रहना होगा."
उन्होंने कहा, "मैं उनके खिलाफ इस सीरीज में खेलने का तैयार हूं. आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं."