लंदन:आईसीसी विश्व कप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी शनिवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार गई. द ओवल में खेले गए अभ्यास मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
भारत ने न्यूजीलैंड को 180 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसे टीम कीवी ने 37.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो 40वें ओवर तक पूरी टीम 179 रन बनाकर बिखर गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रवींद्र जेडजा ने बनाए थे. उन्होंने 50 गेंदों का सामना कर 54 रनों की पारी खेली थी.हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए. भारत का टॉप ऑर्डर आप पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 33 रन देकर चार विकेट ले लिए थे. जेम्स नीशम ने 26 रन दिए और तीन विकेट चटकाए. वहीं, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 12 रन देकर एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड की पारी में बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर ने 75 गेंदों का सामना कर 71 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेल 67 रन जड़े. मार्टिन गप्टिल ने भी पारी को संभालते हुए 22 रन बनाए.
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में केवल दो रन दिए और एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. रविंद्र जडेजा ने भी 27 रन दिए और एक विकेट लिया.