वेलिंग्टन : सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर टिम सेइफर्ट और कोलिन मुनरो बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से बुमराह ने पहली गेंद पर 2 रन दिए. दूसरी गेंद पर चौका पड़ा. तीसरी गेंद पर फिर कीवी बल्लेबाजों ने दो रन बटोरे. चौथी गेंद पर सेइफर्ट आउट हुए. मुनरो ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर कीवी टीम को एक रन मिला. न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए.
भारत की ओर राहुल और कोहली क्रीज पर उतरे थे. केएल राहुल ने साउथी की पहली ही गेंद पर करारा छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद पर राहुल आउट हो गए. चौथी गेंद पर कोहली 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पांचवीं गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने एक समय 88 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन पांडेय के अलावा शार्दूल ठाकुर (20) और नवदीप सैनी (नाबाद 11) ने संक्षिप्त किंतु अहम पारियां खेलते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रनों तक पहुंचाने में सफल रहे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 165/7 रन ही बना सकी.
मुनरो को कोहली ने किया रन आउट
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट 22 रन के कुल योग पर खोया. मार्टिन गप्टिल 8 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोलिन मुनरो शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन वो रन आउट का शिकार हो गए. मुनरो ने 47 गेंद में 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने 57 रन की पारी खेली. टॉम ब्रूस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. रॉस टेलर ने 15 गेंद में 22 रन बनाए.