हैदराबाद: भारतीय कप्तान विराट कोहली को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंपायर नितिन मेनन से बहस करने के लिए एक मैच से निलंबित किया जा सकता है.
यह घटना इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ भारत की डीआरएस समीक्षा के बाद हुई, जो कि मेहमान टीम के पक्ष में गई.
जो रूट को आउट नहीं दिए जाने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे अंपायर का रूख किया. तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने भी ये फैसला इंग्लैंड टीम के पक्ष में सुनाया जिसके बाद कोहली तुरंत मेनन के पास गए और उनसे काफी लंबी बहस की.