चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजों पर भरोसा जताते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसका भरपूर ख्याल रखते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टर्निंग विकेट पर अपने टेस्ट करियर की सबसे प्रभावपूर्ण पारी खेलते हुए 231 गेंदों में 161 रन बनाए. वहीं इस पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
बता दें कि भारतीय पारी की शुरुआत में लगभग तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल ने अपना विकेट गवाया जिसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर 21 रन बनाए. हालांकि अपने संघर्ष से पार ना पाने के कारण पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और स्लिप पर खड़े स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे.