चेन्नई (तमिलनाडु): इंग्लैंड की पूरी टीम बुधवार को चेन्नई पहुंची और क्वारंटीन में है, स्टोक्स, आर्चर, और बर्न्स भारत में पहले ही पहुंच गए थे. इनके अलावा इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी जिसमें टीम ने सीरीज पर कब्जा किया.
स्टोक्स, आर्चर, और बर्न्स की जोड़ी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अगले तीन दिनों के लिए अभ्यास करेगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की मीडिया टीम ने शनिवार को कहा, "इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, रोरी बर्न्स और बेन स्टोक्स एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज सुबह ट्रेनिंग करने के लिए तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों का पहला समूह - आर्चर, बर्न्स और स्टोक्स - अगले तीन दिनों के लिए प्रत्येक सुबह अभ्यास करेंगे. वे दो घंटे के सत्र तक सीमित हैं."
इन सबके बीच इंग्लैंड की टीम ने दूसरे पीसीआर COVID-19 परीक्षण में कोरोनोवायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है. ईसीबी मीडिया ने कहा, "इंग्लैंड ने कल अपना दूसरा पीसीआर COVID-19 परीक्षण प्राप्त किया. सभी नतीजों ने नकारात्मक परिणाम दिए."
चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 फरवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा खेल 13 फरवरी से उसी स्थान पर खेला जाएगा. इससे पहले, ईसीबी ने स्पष्ट किया कि जॉनी बेयरस्टो तीसरे और चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे जबकि सहायक बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोरपे ने कहा कि बल्लेबाज पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल होगा.
ये भी पढ़ें- 'कोहली और साथियों को लगातार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी होगी'
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए बेयरस्टो को आराम देने के लिए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. थोर्प ने कोरोनोवायरस महामारी द्वारा मजबूर बायो-बबल स्थिति को देखते हुए पहले दो टेस्ट के लिए बेयरस्टो को आराम देने के टीम के फैसले का बचाव किया.