दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विल पुकोवस्की की पारी से प्रभावित हुए रिकी पोंटिंग, डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पुकोवस्की की 62 रन की पारी की सराहना की और कहा कि सलामी बल्लेबाज सबसे लंबे प्रारूप के लिए 'होनहार संकेत और उत्साह' दिखाता है.

Ricky Ponting
Ricky Ponting

By

Published : Jan 7, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्विटर के जरिए युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की की जमकर प्रशंसा की है. ट्विटर पर पोंटिंग ने लिखा, "विल पुकोवस्की की पारी से आज बहुत प्रभावित हुआ. डेब्यू में इस तरह का खेल अच्छा संकेत हैं.''

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशैन के अलावा पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने चार जीवनदान दिए, जिसका युवा बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया. उनके जाने के बाद लाबुशैन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. लाबुशैन ने पुकोवस्की के साथ 100 रनों की साझेदारी की. स्मिथ के साथ मिलकर उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन जोड़ लिए हैं.

लाबुशैन ने अभी तक अपनी पारी में 149 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके मारे हैं. स्मिथ 64 गेंद खेल कर पांच चौके लगा चुके हैं. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 55 ओवरों का ही खेल हो सका.

विल पुकोवस्की

पुकोवस्की को शॉर्ट गेंद करने की योजना थी : मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया. स्टंपस की घोषणा तक मार्नस लाबुशैन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details