बेंगलुरू :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. अब उनका बल्लेबाजी करना तय नहीं माना जा रहा है. चोट लगने के बाद उनको एक्स-रे के लिए ले जाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले खेले गए राजकोट वनडे में बल्लेबाजी करते वक्त वे चोटिल हो गए थे.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. भारत ने फील्डिंग शुरू की, एरॉन फिंच को आउट करने के लिए धवन गेंद लपकने के लिए उछले और उनके बाएं कंधे में चोट लग गई. बीसीसीआई ने जानकारी दी कि धवन को एक्स-रे के लिए ले गए हैं और जब वे वापस आ जाएंगे तब तय किया जाएगा कि वे बल्लेबाजी करेंगे या नहीं.
IND VS AUS: फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए 'गब्बर', बल्लेबाजी करने नहीं उतरे
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि शिखर धवन को फील्डिंग करते वक्त बाएं कंधे पर चोट लग गई थी और अब उनको एक्स-रे के लिए ले गए हैं. आज वो बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: खतरे में पड़ा माही का बड़ा रिकॉर्ड, आज 17 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे.