नई दिल्ली:एक डेटा एनालिसिस एजेंसी ने आईपीएल 2020 में बल्लेबाजों की पारियों को लेकर दिलचस्प विश्लेषण किया है. इस दौरान टीम ने बल्लेबाजों द्वारा विकेट के बीच दौड़कर बनाए गए रनों की संख्या (किमी में) का विश्लेषण किया है. इस मामले में लोकेश राहुल सबसे आगे हैं. लोकेश राहुल ने मौजूदा आईपीएल संस्करण में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हालांकि उनकी कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट में अंतिम चार में जगह बनाने में असफल रही.
इधर, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शानदार लय में नजर आ रहे हैं. विराट विकेटों के बीच दौड़ लगाने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
इस एजेंसी ने मौजूदा आईपीएल सीजन से एक और दिलचस्प आंकड़े का विश्लेषण किया है. आईपीएल-2020 में अभी तक बने 17,607 रनों में 7,341 रन विकेट के बीच दौड़ से बने हैं. प्रतिशत के हिस्सा से ये आंकड़ा 41.70 है यानी मौजूदा सीजन में इतने परसेंट रन दौड़कर बने हैं. ऐसे में स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइकर वाले बल्लेबाजों ने 323,000 यार्डस का फासला कवर किया है, जोकि आंकड़ों के हिसाब से 295 किलोमीटर बैठता है. यानी अगर सभी टीमों के बल्लेबाज बिना किसी बाउंड्री के रन बटोरते हैं तो वे दुबई से अबू धाबी तक का 170 किमी तक का सफर पूरा कर सकते हैं, जबकि दुबई और शारजाह का सफर तीन बार.
आईपीएल 2020 में राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. वे इस सीजन में विकेट के बीच दौड़कर सर्वाधिक रन बटोरने वाले बल्लेबाज भी हैं. राहुल ने 670 रनों में से 300 रन दौड़कर (सिंगल्स, डबल्स और ट्रिपल रन) दौड़कर बनाए हैं. राहुल के नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहते हुए उनकी टीम के बल्लेबाजों ने 278 रन जोड़े हैं. इस हिसाब से राहुल और उनके साथी खिलाड़ियों ने विकेट के बीच दौड़कर 578 रन बनाए, जो यूएई के तीन मैदानों पर बने.
राहुल ने आईपीएल के मौजूदा संस्करण में विकेट के बीच दौड़कर रन ही नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने 81 बार गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाया, जिसमें 58 चौके और 23 छक्के शामिल हैं.