ब्रिसटल: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है. इस मैच में इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
इमाम सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी
ब्रिसटल: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है. इस मैच में इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
इमाम सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी
इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा. इसी के साथ वे सबसे तेज छह शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 27 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. इस मामले में उल हक ने श्रीलंका के उपल थरंगा को पीछे छोड़ा. थरंगा ने 29 मैंचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
इमाम उल हक ने 97 गेंदों में अपनी छठीं वनडे सेंचुरी पूरी की और131 गेंदों का सामना करते हुए151 रनों की पारी खेली, ये किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का इग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.
इमाम पीसीबी के चीफ सेलेक्टर और पूर्व खिलाड़ी इजमाम उल हक के भतीजे हैं. इजमाम की इस बात को लेकर अकसर आलोचना होती थी कि उनकी वजह से इमाम टीम में स्लेक्ट हुए है. इमाम ने ऐसा प्रदर्शन कर उन सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है.