दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत-पाकिस्तान मैच कोई जंग नहीं है, ये खेल है'

हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने पाकिस्तान लौट पर मीडिया से बातचीत की और कई गंभीर सवालों के भी जवाब दिए.

imad

By

Published : Jul 8, 2019, 8:23 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने विश्व कप 2019 के अपने अभियान के खत्म होने के बाद पाकिस्तान लौट कर मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया ने उनसे ऐसा सवाल पूछ दिया कि वे शर्म से लाल हो गए, साथ ही मीडिया के कई गंभीर सवालों का भी उन्होंने सामना किया.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या ये सच है कि आप शादी कर रहे हैं. इसी बात पर इमाद शरमाने लगे और बोले कि जब शादी होगी तो आपको बुलाऊंगा. फिर एक पत्रकार ने कहा कि सिर्फ इनको कार्ड भेजेंगे. तब इमाद ने कहा कि मैं सबको कार्ड भेजूंगा.

इमाद वसीम
उन्होंने अपने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में कहा कि हम विश्व कप में जाने से पहले इमरान खान से मिले थे. वो जिस तरह से सोचते हैं, क्रिकेट के लिए, वो किसी नार्मल इंसान से अलग है. वो एक्ट्राऑर्डिनरी सोचते हैं. हम छोटा सोचते हैं, वो बहुत बड़ा सोचते हैं.

यह भी पढ़ें- WC2019: खुद की घातक गेंदबाजी से लेकर माही की धीमी पारियों के बारे में बोले कप्तान कोहली

टीम इंडिया से खिलाफ मैच की तुलना जंग से करते हुए इमाद ने कहा,"हम जब भी भारत से हारते हैं तो देश ऐसे रिस्पॉन्ड करता है जैसे हम कोई जंग हार गए हों. लेकिन ये खेल है, किसी को जीतना है और किसी को हारना है. मैं सभी दर्शकों से कहना चाहता हूं कि, भारत-पाकिस्तान हो अफगानिस्तान-पाकिस्तान हो, झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है. एक टीम जीतेगी और दूसरी जीतेगी. यही होता है खेल में."

गौरतलब है कि इमाद वसीम ने इस साल अपना पहला विश्व कप खेला. इसमें उन्होंने छह मैच खेले जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 49 नाबाद रहा था. इस विश्व कप में उन्होंने कुल 162 रन बनाए. उन्होंने छह मैचों में दो विकेट ही लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details