दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 विश्वकप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 143 रनों का लक्ष्य - महिला टी-20 विश्वकप

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट खोकर 142 रन बनाए.

ICC Women's T20 WC
ICC Women's T20 WC

By

Published : Feb 24, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:35 AM IST

पर्थ:शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिग्स (34) की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य दिया है.

टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 142 रन बनाए.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट तानिया भाटिया के रूप में 16 रनों पर गिरा.

विकेट लेने के बाद बांग्लादेश

इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला. शेफाली ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को तेज शुरुआत दी. उन्होंने 17 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.

कप्तान हरमरप्रीत कौर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 8 रन के निजी स्कोर पर पन्ना घोष का शिकार बनी.

शेफाली वर्मा

भारत का चौथा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में गिरा. रन लेने का कोशिश में वो अपना विकेट खो बैठी.

भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेल रही रिचा घोष ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. वहीं, दीप्ति शर्मा भी 11 रन बनाकर रन आउट हुई.

बांग्लादेश की ओर से कप्तान सलमा खातुन और पन्ना घोष ने दो-दो विकेट हासिल किए.

वाका स्टेडियम

इस मैच में भारत के लिए एक बड़ी खबर है इस मैच में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं. उन्हे वायरल फीवर के चलते टीम में स्थान नहीं मिला है. उनकी जगह टीम में ऋचा घोष को मौका दिया गया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है. भारत ने उस मुकाबले में मेजबान टीम को 17 रनों से मात दी थी.

ट्वीट

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 115 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी.

भारतीय टीम इस समय ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड काबिज है. वहीं बांग्लादेश की बात करे तो ये उनका इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबला है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details