मेलबर्न:जॉर्जिया वेयरहम की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि ग्रुप बी से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 151 रन ही बना पाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर खो दिया. बेथ मूनी ने 50 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. इसके अलावा एलिस पेरी और मैग लेनिन ने भी 21-21 रनों का योगदान दिया, जबकि एशले गार्डनर ने भी 20 रन बनाए.