नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार उतरे थे. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी दोनों पारियों में शतक जड़ा था. जिसके बाद अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्थान हासिल किया है. वे 36 स्थानों की लंबी छलांग लगा कर 17वें स्थान पर आ पहुंचे हैं.
ICC Test Rankings: रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में लौटे
आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें रोहित शर्मा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है वहीं आर अश्विन ने एक बार फिर टॉप-10 में जगह बना ली है.
रोहित ने पहली पारी में जहां 176 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी नें 127 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने वाइजैग टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा इसलिए उनका स्थान अभी भी दूसरा ही है. वहीं, स्टीव स्मिथ नंबर-1 पर बरकरार हैं.
यह भी पढ़ें- विश्व महिला मुक्केबाजी : सिडोना को हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंची मंजू रानी
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने भी 38 स्थानों की छलांग लगाई और 25वें नंबर पर आ पहुंचे. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला था. ये उनका पहला घरेलू टेस्ट मैच था.