दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings : विश्व कप के बाद रैंकिंग में भी छाए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ताजा वनडे रैंकिंग में धमाल मचाया है. विलियमसन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है जबकि इंग्लैंड के जेसन रॉय पहली बार शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

England vs NZ

By

Published : Jul 15, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 11:22 PM IST

दुबई : गेंदबाजों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स छह स्थान आगे बढ़कर सातवें पर आ गए हैं जो उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पांच स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोहली और रोहित टॉप पर

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रमश: पहले से पांचवें स्थान तक बने हुए हैं.

आईसीसी का ट्वीट

विलियम्सन छठे पर हैं. उन्होंने इसी विश्व कप में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले डेविड वॉर्नर को एक स्थान का नुकसान पहुंचाया है. जेसन तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी और फाइनल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले बेन स्टोक्स को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 20वें स्थान पर अपने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ संयुक्त रूप से बैठे हैं.

जोफ्रा आर्चर को रैंकिंग में फायदा हुआ

रोहित शर्मा और विराट कोहली



ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी दो स्थान आगे बढ़ते हुए 32वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन 77 रनों की पारी खेलने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 24वां स्थान आगे बढ़ते हुए 108वें स्थान पर आ गए हैं.

'रोहित को वनडे का कप्तान बनाने का ये सही समय'

गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो शीर्ष-30 में पहुंचने में सफल रहे हैं. इस विश्व कप में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए. बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश को इस विश्व कप में कई मैच जिताने वाले शाकिब अल हसन हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. यहां स्टोक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने भारत पर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है. इंग्लैंड के अब 125 अंक हो गए हैं जबकि भारत के 122 अंक हो गए हैं.

Last Updated : Jul 15, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details