हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को आखिरकार घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के 2020 संस्करण को कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी आज इस बात की पुष्टि करती है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है." कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से ये आशंका जताई जा रही थी कि इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है और अंतत: आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी.
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो : आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा."