दिल्ली

delhi

विपरित परिस्थिति में धोनी का शांत स्वभाव पसंद: संजू सैमसन

By

Published : Jun 12, 2020, 6:17 PM IST

सैमसन ने कहा, "मुश्किल परिस्थितियों में धोनी का शांत स्वभाव और ध्यान, कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपने खेल में शामिल करना चाहूंगा. साथ ही मैं बल्लेबाजी के समय में भी इसे अपनाना चाहूंगा."

Sanju Samson
Sanju Samson

कोच्चि: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि मुश्किल परिस्थिति में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव को वो अपनाना चाहेंगे.

25 वर्षीय सैमसन हाल के समय में भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. सैमसन ने कहा, "मुश्किल परिस्थितियों में धोनी का शांत स्वभाव और ध्यान, कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपने खेल में शामिल करना चाहूंगा. साथ ही मैं बल्लेबाजी के समय में भी इसे अपनाना चाहूंगा."

एस एस धोनी
सैमसन ने कहा कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और धोनी ने हाल के समय में विकेटकीपर की परिभाषा ही बदल दी है.उन्होंने कहा, " आज के सभी विकेटकीपर शीर्ष बल्लेबाज हैं. आप दुनिया भर में देखते हैं कि अधिकांश कीपर बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने ऊपरीक्रम में और धोनी ने मध्यक्रम में विकेटकीपर के रूप में खेल को बदल दिया."युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, " अब विकेटकीपर का होना एक बहुत ही अच्छा शीर्ष या मध्यक्रम बल्लेबाज का होना है, क्योंकि ये टीम के अतिरिक्त गेंदबाज या ऑलराउंडर की मदद करता है."

बता दें कि इससे पहले संजू के गुस्से में आकर ड्रेसिंग रूम में ऊथल-पुथल मचाने की खबरें आई थी जिसके चलते केसीए (केरला क्रिकेट एसोसीएशन) ने उन्हें सजा सुनाई थी औऱ उन्हें कुछ समय के लिए बैन भी कर दिया था.

हालांकि संजू अब काफी हद तक अपने गुस्से को काबू में करना सीख गए हैं लेकिन वो विपरित परिस्थति में धोनी की शांत रहने वाली कला जरूर सीखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details