दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं विदेशी बच्चे, देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंद डालने का स्टाइल अनोखा है.

bumrah

By

Published : Mar 3, 2019, 7:02 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंद डालने का स्टाइल अनोखा है. छोटे से छोटे बच्चे और बड़े से बड़े उम्र के लोग भी उनके इस खास अंदाज को पसंद करते हैं. उनके स्टाइल के दीवाने देश के बच्चे ही नहीं बल्कि विदेशी बच्चे भी हैं.

आपको बता दें कि हॉन्ग-कॉन्ग क्रिकेट ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से अंडर-13 लीग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा गेंदबाजी कर रहा है जिसका बॉलिंग स्टाइल बिलकुल जसप्रीत बुमराह की तरह है. हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट ने कैप्शन में जसप्रीत बुमराह और बीसीसीआई को टैग कर के लिखा,"आज अंडर-13 लीग में कुछ अलग दिखाई दिया- एक और बेहतरीन गेंदबाजी का एक्शन, क्या ये किसी की याद दिलाता है?"

एक वक्त था जब भारत के बच्चे विदेशी गेंदबाजों के स्टाइल की नकल करते थे. अब वो दौर है जहां भारतीय गेंदबाजों के स्टाइल को विदेशी बच्चे पसंद करते हैं.गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन का श्रेय अपने कोच को दिया था. उन्होंने कहा था कि कोच ने उनके स्टाइल को बदलने की कोशिश कभी नहीं की और वो इसी स्टाइल के साथ गेंदबाजी करते चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details