दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL: ब्रिस्बेन हीट के स्पेशलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस - बॉलिंग कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट गेंदबाज रायन हैरिस को ब्रिस्बेन हीट ने अगले बीबीएल सीजन के लिए अपना स्पेशलिस्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

रायन हैरिस

By

Published : Nov 1, 2019, 7:02 PM IST

ब्रिस्बेन: बिग बैश लीग फ्रेंजाइजी (बीबीएल) ब्रिस्बेन हीट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट गेंदबाज रायन हैरिस को बीबीएल के 2019-20 सीजन के लिए अपना स्पेशलिस्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. हैरिस मुख्य कोच डारेन लेहमन और सहायक कोच जेम्स होप्स के साथ मिलकर काम करेंगे.

हैरिस अभी नेशनल क्रिकेट सेंटर में हाई परफारमेंस कोच हैं और बीबीएल के बाद वो दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले आईसीसी यू-19 यूथ कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की यू-19 टीम को बतौर कोच अपनी सेवाएं देंगे.

रायन हैरिस

हैरिस को श्रीलंका के साथ जारी टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के गेंदबाजी कोच हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details