दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने की BCCI के लोकपाल डी.के. जैन से मुलाकात - kl rahul

विवादस्पद बयान के बाद समस्याओं में घिरे हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश हुए. इसी विवाद में पांड्या के साथ फंसे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जैन के सामने हाजिर होंगे.

kl rahul and hardik pandya

By

Published : Apr 9, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली : टीवी चैट शो पर विवादस्पद बयान के बाद समस्याओं में घिरे हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश हुए. इसी विवाद में पांड्या के साथ फंसे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जैन के सामने हाजिर होंगे.

पांड्या इस समय आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए और राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा कि लोकपाल इस मुद्दे पर प्रशासकों की समिति को विश्व कप टीम चयन के लिए होने वाली चयनकर्ताओं की बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट दे देंगे.

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल
अधिकारी ने कहा,"इस मामले में हालांकि ऐसी कोई समय सीमा नहीं है लेकिन हमें उम्मीद है कि लोकपाल मुंबई में सोमवार को होने वाली चयन समिति की बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट सीओए के सामने दाखिल कर देंगे. कोई भी किसी के दिमाग को नहीं पढ़ सकता है, लेकिन सजा गुनाह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. देखते हैं कि लोकपाल की रिपोर्ट इन दोनों के बारे में क्या कहती है."पांड्या और राहुल ने बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध भी लगाया गया था. दोनों खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए सार्वजनिक रूप से माफीनामा भी पेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details