हार्दिक पांड्या ने की BCCI के लोकपाल डी.के. जैन से मुलाकात - kl rahul
विवादस्पद बयान के बाद समस्याओं में घिरे हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश हुए. इसी विवाद में पांड्या के साथ फंसे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जैन के सामने हाजिर होंगे.
नई दिल्ली : टीवी चैट शो पर विवादस्पद बयान के बाद समस्याओं में घिरे हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश हुए. इसी विवाद में पांड्या के साथ फंसे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जैन के सामने हाजिर होंगे.
पांड्या इस समय आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए और राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा कि लोकपाल इस मुद्दे पर प्रशासकों की समिति को विश्व कप टीम चयन के लिए होने वाली चयनकर्ताओं की बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट दे देंगे.