सिडनी :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट्स ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के और करीब कर दिया है. वे इतनी अच्छी तरह से एक दूसरे को जानने और समझने लगे हैं कि ये उनके बीच का रिश्ता अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मैदान पर दिख जाता है.
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कोहली की टोली पर लगा मैच फीस का 20% का जुर्माना, जानिए वजह
इसी तरह का एक वाक्या ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के वनडे सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला. ये मैच शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला गया. भारत की पारी के 32वें ओवर में हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके जूते के फीते खुल गए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उनके जूते के फीते बांधे थे.