हैदराबाद :टेस्ट क्रिकेट में भारत की नई दीवार का दर्जा प्राप्त करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 25 जनवरी, 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ था.
आज के जमाने में जब ज्यादातर बल्लेबाज स्ट्राइक रेट के पीछे भाग रहे हैं, ऐसे में पुजारा क्रीज पर चट्टान की तरह खड़े रहते है. उनकी इस खासियत को देखते हुए ही उन्हें द्रविड़ के बाद भारत का दूसरा दीवार माना जाता है.
इसका ताजा उदाहरण गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला. इससे पहले भी उन्होंने कई मौके पर खुद को साबित किया है.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पुजारा ने खेले गए 204 फर्स्ट क्लास मैचों में 15,814 रन बनाए है. 53.07 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने पांच एकदिवसीय मैच खेला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले पुजारा ने खेले गए पांच मैचों में केवल 51 रन ही बनाए हैं.
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले पुजारा ने भारतीय टीम के लिए पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 81 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.74 की औसत से 6111 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक, 28 अर्धशतक और तीन दोहरे शतक लगाए हैं.
आज के इस खास मौके पर उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्डस पर नजर डाल लेते हैं-