दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Birthday : 34 वर्ष के हुए बांग्लादेश के सबसे बड़े स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन - shakib al hasan news

शाकिब के पिता फुटबॉल के बहुत बड़े फैन थे लेकिन शाकिब बल्ले और गेंद के फैन थे और बचपन से ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना देखा था.

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

By

Published : Mar 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 5:00 PM IST

हैदराबाद :वनडे फॉर्मेट के दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. बांग्लादेश के मगुरा जिले में जन्में शाकिब का असल नाम 'फैसल' था. उनके पिता मशरूर रेजा कृषि बैंक के अधिकारी थे और उनकी मां शिरिन शरमीन हाउसवाइफ थीं.

आपको बता दें कि शाकिब के पिता फुटबॉल के बहुत बड़े फैन थे लेकिन शाकिब बल्ले और गेंद के फैन थे और बचपन से ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना देखा था. बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले शाकिब अपने उम्र के लिहाज से काफी कुछ सीख चुके थे. अपरने बेटे का क्रिकेट की ओर रुझान देख कर रेजा ने शाकिब का दाखिला बांग्लादेश स्पोर्ट्स एजुकेशन इंस्टिट्यूट (बीकेएसपी) में करवा दिया था.

उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के लिए अंडर-19 टीम में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. उनका डेब्यू मैच 2006 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था.

साल 2009 में वे इकलौते बांग्लादेशी ऑलराउंडर बने जो दुनिया के तमाम सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले से ऐसा प्रदर्शन दिया कि वे नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए थे. जनवरी 2015 में वे पहले ऐसे ऑलराउंडर बने जो तीनों फॉर्मेट में शीर्ष रैंकिंग पर रहे.

वनडे डेब्यू के एक साल के बाद शाकिब का टेस्ट डेब्यू हुआ था. साल 2006 में उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. ये मैच उन्होंने जिम्बाब्वे के खुलना में खेला था.

शाकिब ने हर देश में बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी काफी नाम कमाया है. उन्होंने दुनिया की लगभग हर लीग खेली है.

अब तक शाकिब ने 57 टेस्ट मैचों में 39.7 की एवरेज से 3930 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं. उनकी सफेद जर्मी में 217 रनों पारी सबसे बड़ी पारी रही है. बतौर गेंदबाज उन्होंने 210 विकेट लिए हैं. उनके नाम 10 विकेट दो बार हैं और 18 बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- ओमान के खिलाफ मुश्किल चुनौती के लिए तैयार है 'यंग इंडिया'

वनडे फॉर्मेट में शाकिब के नाम 209 मैचों में 37.86 की एवरेज से 6436 रन बनाए हैं. अपने करियर में उन्होंने नौ शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं. 134 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट इनिंग रही है. बतौर गेंदबाज उन्होंने 266 विकेट चटकाए हैं.

Last Updated : Mar 24, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details