किंग्सटन : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भारत के बाहर अपने सभी छह टेस्ट मैच खेले हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए भी वे काफी उत्साहित हैं. वे पहली बार अपने देश में टेस्ट मैच खेलेंगे.
आपको बता दें कि भारत के लिए विंडीज के खिलाफ वे इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 289 रन बनाए हैं. सीरीज के बाद उन्होंने बताया,"मैंने देश में कभी टेस्ट नहीं खेला, अब खेलना चाहता हूं. भारत में होम क्राउड के सामने मैच खेलना अच्छा रहेगा."
'साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर की जनता के सामने खेलना अच्छा होगा'
25 वर्षीय आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी को विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था. उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में शतक और अर्धशतक जड़ा था. अब वे चाहते हैं कि अपने देश में अपने लोगों के सामने मैच खेलें.
HANUMA VIHARI
यह भी पढ़ें- अश्विन को चिढ़ाने के लिए वाइफ प्रीति ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, पढ़ें स्पिनर का मजेदार कमेंट
गौरतलब है कि विंडीज के खिलाफ वे सात रनों से शतक से चूक गए थे, इस बारे में उन्होंने कहा,"टेस्ट शतक जड़ कर अच्छा लगा. पिछले मैच में मैं शतक नहीं बना सका था, इस लिए इस बार मैंने सोचा था कि एक बड़ा स्कोर खड़ा करूंगा. हम पांच विकेट खो कर 200 रनों पर थे और मेरा ये लक्ष्य था कि मैं पंत के साथ साझेदारी निभाऊं."
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:52 AM IST