नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर डीन जोंस टी20 क्रिकेट के जमाने में खेल रहे होते तो बल्लेबाजों में उनकी सबसे अधिक मांग होती.
ऑस्ट्रेलिया के 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का गुरुवार को मुंबई के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह इंडियन प्रीमियर लीग की कमेंट्री के सिलसिले में भारत में थे.
तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 दौरे को भी याद किया और कहा जब वह युवा थे तब उन्हें जोंस को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद था. उनका मानना है कि जोंस की बेपरवाह बल्लेबाजी को देखते हुए वह टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते.
तेंदुलकर ने कहा, "वह निश्चित तौर पर सबसे लोकप्रिय टी20 खिलाड़ी होते. इसमें कोई संदेह नहीं."
उन्होंने कहा, "अगर वह नीलामी में होते तो डीनो (जोंस ) की सबसे अधिक मांग होती. वह शानदार स्ट्रोक प्लेयर थे. विकेटों के बीच दौड़ में उनका कोई सानी नहीं था और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे. उनमें वह सब चीजें थी जो टी20 में चाहिए होती हैं."