दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हाथुरुसिंघा फिर बन सकते हैं बांग्लादेश के कोच

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि चंडिका हाथुरुसिंघा एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर लौट सकते हैं. विश्व कप-2019 के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

coach

By

Published : Jul 25, 2019, 8:02 PM IST

ढाका : तकरीबन दो साल पहले मुख्य कोच का पद छोड़ चुके चंडिका हाथुरुसिंघा एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर लौट सकते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि हाथुरुसिंघा राष्ट्रीय टीम के कोच पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

कुछ दिनों बाद बांग्लादेश और श्रीलंका वनडे सीरीज खेलने वाली हैं और हाथुरुसिंघा श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच है. इस सीरीज के बाद बीसीबी उनसे बात करेगी.

हाथुरुसिंघा श्रीलंकाई टीम के साथ

बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली है. श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के दौरान खालीद महमूद टीम के अंतरिम कोच होंगे.

मीडिया ने हसन के हवाले से लिखा , 'हमने मुख्य कोच, तेज गेंदबाजी कोच और फीजीयो खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चूंकि वनडे सीरीज शुरू होने वाली है इसलिए हमें हाथुरुसिंघा से बात करने की इजाजत नहीं है. सीरीज के बाद जब ब्रेक होगा और अगर वो चाहेंगे तो कोच पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हम जल्द से जल्द कोच चाहते हैं. हम कोच लोगों से बात कर रहे हैं लेकिन कुछ इस समय अपने कामों में व्यस्त हैं.'

श्रीलंकाई टीम

उन्होंने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता है कि कोच ऐसा हो जिसको राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का अनुभव हो. हम उन लोगों को भी देख रहे हैं जिन्होंने पहले उपमहाद्वीप की टीमों के साथ काम किया है.'

हाथुरुसिंघा ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ कार्यकाल अभी 16 महीने का और बचा है. वे बांग्लादेश टीम के कोच का पद छोड़कर 2017 में श्रीलंका टीम के कोच बने थे. लेकिन विश्व कप में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव की बात कही थी. ऐसी पूरी संभावना है कि बांग्लादेश की सीरीज के बाद हाथुरुसिंघा को कोच पद से हटा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details