हैदराबाद : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने टीम को मैच में वापसी दिलाई. किशन ने 99 और पोलार्ड ने नाबाद 60 रन बनाए. रोहित ने कहा, ''ये शानदार मैच था. हमारी बल्लेबाजी में जिस तरह से शुरुआत हुई थी उससे हम जीत से बहुत दूर थे लेकिन ईशान ने शानदार पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई. पोली (पोलार्ड) हमेशा की तरह लाजवाब थे. जब पोलार्ड क्रीज पर हो तो कुछ भी हो सकता है और ईशान ने अच्छे शॉट खेले. हमने उन्हें दबाव में रखा.''
इशान किशन को सुपर ओवर में नहीं उतारने के बारे में रोहित ने कहा, ''वो काफी थक गया था और सुपर ओवर को लेकर सहज नहीं था. वो तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था. हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर विश्वास किया जा सकता है कि वो लंबे शॉट खेल सकता है. ऐसा नहीं हुआ लेकिन हमें फिर भी विश्वास था. जब सात रन का बचाव करना हो तो भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए.''
सुपर ओवर में विजयी चौका जड़ने वाले कोहली ने कहा, ''जसप्रीत (बुमराह) के साथ मुकाबला अच्छा रहा. लोग इस तरह का मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन हमें इस तरह के मैचों से सबक लेकर भविष्य में मैचों का बेहतर अंत करना होगा.''