ब्रिस्बेन :भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी की प्रशंसा की.
गिल अपने पहले टेस्ट शतक से नौ रन से चुक गए, लेकिन उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि भारत सीरीज का निर्णायक मैच जीते.
लक्ष्मण ने कहा कि गिल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देखते हुए वे शतक के हकदार थे. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सलामी बल्लेबाज के पास दबाव को संभालने की मानसिक शक्ति है जो एक महत्वपूर्ण गुण है.
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "जिस तरह से शुभमन गिल ने आज बल्लेबाजी की वह निश्चित रूप से एक शतक के हकदार थे. अद्भुत प्रतिभा और महत्वपूर्ण रूप से दबाव को संभालने की मानसिक शक्ति है."
गिल ने मिशेल स्टार्क के ओवर में तीन चौकों की मदद से एक ही ओवर में 20 रन बना डाले, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गिल का कैच पकड़ा.
शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा
गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए और आठ चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. गिल ने पुजारा के साथ 114 रनों की साझेदारी की. गिल का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.
बता दें कि दिन के दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा तक चेतेश्वर पुजारा 43 रन और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने पहले सत्र की समाप्ति तक रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया था. दूसरे सत्र में भारत ने शुभमन गिल और कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए.