नई दिल्ली :पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के नाम पर करने की मांग की है. गौतम गंभीर ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर मांग की है कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के नाम पर किया जाना चाहिए.
गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम जेटली के नाम पर करने की मांग की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवांगत अरुण जेटली के सम्मान में यमुना स्पोर्टस कॉमपलेक्स का नाम बदल कर अरुण जेटली के नाम पर रखने की मांग की है. गंभीर ने इससे पहले भी ट्विटर पर अरुण जेठली को पिता समान बताकर संबोधित किया था.
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "अरुण जेटली के लिए हम सभी के मन में सम्मान है. हम चाहते हैं कि वह हमारे दिलों में हमेशा रहें. इसलिए मैं प्रिय नेता के सम्मान में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम बदलकर अरुण जेटली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रखे जाने का प्रस्ताव रख रहा हूं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त को निधन हो गया था. जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. अरुण जाठली के निधन के बाद गंभीर ने भावुक होकर कहा था कि पिता आपको बोलना सिखाता है, पर आपके जीवन में जो इंसान पिता समान होता है वह आपको बात करना सिखाता है. पिता आपको चलना सिखाता है, लेकिन पिता समान इंसान आपको मार्च करना सिखाता है. पिता आपको नाम देता है लेकिन लेकिन पिता समान शख्स आपको आपकी पहचान देता है. मेरे पिता समान अरुण जेटली जी के साथ आज मेरा एक हिस्सा भी चला गया है. आरआईपी सर.