हैदराबाद :भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली के मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का कोविड-19 टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
गंभीर ने ट्वीट किया, ''खुशी है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. मैं एक बार फिर से सभी से अपील करता हूं कि गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. सुरक्षित रहें.''
इससे पहले गंभीर ने ट्वीट कर बताया था कि इस वायरस ने उनके घर में प्रवेश कर लिया है, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
उन्होंने ट्वीट किया था, ''घर में कोरोना वायरस केस होने की वजह से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. सभी से अपील है कि सभी गाइडलाइंस फॉलो करें और इसे हल्के में ना लें. सुरक्षित रहें."
बता दें कि दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी है.