दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे, पूर्व कप्तानों से कर दी तुलना

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. इसके बाद गौतम गंभीर ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.

GAMBHIR

By

Published : Oct 13, 2019, 8:37 PM IST

पुणे : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट को भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में एक पारी और 137 रनों से जीत लिया है. साउथ अफ्रीकी टीम 189 रनों पर ढेर हो गई थी और मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है, इसी के साथ भारत ने अपनी घरेलू जमीं पर लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीती है.

विराट कोहली ने पुणे में शानदार 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके बाद पांच विकेट खो कर 601 रन पूरे होने के बाद भारत ने पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व कप्तानों से बेहतर टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं.

विराट कोहली
गंभीर ने कहा,"अगर आपको हार से डर लगता है तो आप कभी नहीं जीत सकते और यही चीज विराट कोहली में है कि वे हारने से डरते नहीं हैं. हम सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं लेकिन विराट ने विदेशी जमीं पर भी जीतना शुरू कर दिया है."

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका टीम के लिए बुरी खबर, केशव महाराज तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

उन्होंने आगे कहा,"उन्होंने रिस्क लिया है, जो कई कप्तान नहीं लेते हैं. दूसरे कप्तान हमेशा ज्यादा बल्लेबाजों को टीम में लेते थे ताकि वे मैच न हारें. लेकिन विराट ऐसे कप्तान हैं जो विदेशों में भी पांच गेंदबाज के साथ और एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ उतरते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details