हैदराबाद : 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मिली इस हार ने बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और लंबा कर दिया है. अब दूसरे क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
लेकिन हैदराबाद की इस जीत से ज्यादा खबरों में बेंगलोर की हार है. सितारों से सजी ये टीम 13 साल से अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के लिए तरस रही है. और इसी वजह से समय-समय पर विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठते आए हैं.
एलिमिनेटर मुकाबले में विपक्षी टीम के खिलाफ मात्र 132 रनों का टारगेट रखने पर आरसीबी के कप्तान एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं. ओपनिंग करने आए विराट बल्लेबाजी के लिहाज से इस मुकाबले में भी विफल रहे और 7 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिसका खामियाजा कही न कही उनकी टीम को भुगतना पड़ा.
इस हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि ये बैंगलोर के लिए वक्त है कि वो कप्तानी के लिए विराट कोहली से आगे सोचे.
गंभीर से जब पूछा गया कि क्या आरसीबी को कोहली को कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर देना चाहिए तो उन्होंने कहा, "शत-प्रतिशत, क्योंकि अब बात जवाबदेही के बारे में है. टूर्नामेंट में आठ साल (खिताब के बिना), आठ साल एक लंबा समय है."
भारत के टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली टीम के नायक रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "आप मुझे कोई अन्य कप्तान के बारे बताइए, कप्तान को छोड़िए, मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में बताइए, जो आठ वर्षों तक किसी टीम के साथ रहने के बाद भी खिताब नहीं जीता और फिर भी टीम के साथ बना हुआ है."