दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

5 खिलाड़ी जिन्होंने एक ही क्रिकेट विश्वकप में लगाए सबसे ज्यादा शतक

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ (विश्वकप) में शतक लगाना खिलाड़ियों के करियर में विशेष महत्व रखता है. ऐसे ही शीर्ष 5 बल्लेबाजों पर एक नजर जिन्होंने एक ही विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाया.

Sourav Ganguly

By

Published : May 30, 2019, 2:25 AM IST

Updated : May 30, 2019, 2:54 AM IST

हैदराबाद : सीमित ओवरों में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना होता है और इसे विश्वकप में लगाना किसी सपने का सच होने जैसा है.

2019 क्रिकेट विश्वकप का आगाज होने में कुछ घंटे बचे हैं. ऐसे में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज शतक लगाने की उम्मीद लगाए हैं. इस विश्वकप से पहले कई ऐसे खिलाड़ियों ने ये कारनामा पहले भी किया है. एक विश्वकप में कई शतक उनके नाम पर दर्ज हैं.

एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने एक ही विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाए


1 - कुमार संगकारा ( 2015 विश्वकप में 4 शतक)

कुमार संगकारा
  • श्रीलंका के प्रतिष्ठित बल्लेबाज संगकारा ने 2003 से 2015 तक चार विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया और उनके नाम पर पांच विश्वकप शतक है.
  • दिलचस्प बात ये है कि 2015 में, संगकारा क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में लगातार चार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने.
  • संगकारा ने 2015 विश्वकप में ये रिकॉर्ड बनाया था जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था. विश्वकप में उनके चार शतक थे. संगकारा ने बांग्लादेश-105* रन, इंग्लैंड - 117*, ऑस्ट्रेलिया- 104 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाए.

2 - सौरव गांगुली ( 2003 विश्वकप में 3 शतक )

सौरव गांगुली
  • सौरव गांगुली ने 1999 से 2007 तक तीन विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2003 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय टीम की कप्तानी भी की.
  • गांगुली के लिए 2003 का विश्वकप शानदार रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट में 3 शतक जड़े थे. ऐसा करने वाले गांगुली पहले भारतीय बल्लेबाज थे. वो भारत को फाइनल तक भी ले गए जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
  • नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाले गांगुली पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने 2003 विश्वकप के सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ 111 रन बनाए थे.

3- मार्क वॉ ( 1996 विश्वकप में 3 शतक )

मार्क वॉ
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ को क्रिकेट की दुनिया में सबसे महान स्ट्रोक मेकर्स में से एक के रूप में जाना जाता है.
  • 1996 विश्वकप में वॉ ने तीन शतक लगाए थे. जिसने उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए क्रिकेट इतिहास का पहला बल्लेबाज बनाया.
  • मार्क वॉ ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

4- मैथ्यू हेडन ( 2007 विश्वकप में 3 शतक)

मैथ्यू हेडन
  • 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले और 2001 में भारत के खिलाफ अपना पहला शतक बनाने वाले हेडन को गेंदबाजों के साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार करने के लिए जाना जाता था. 2007 के वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ था, जिसमें उन्होंने तीन शतक बनाए थे.
  • मैथ्यू हेडन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101, वेस्टइंडीज के खिलाफ 158 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे.
  • दिलचस्प बात ये है कि 2007 के विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका 66 गेंदों का शतक उस समय एक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज शतक था और वो टूर्नामेंट (658 रन) में प्रमुख रन-स्कोरर भी थे.

5 - एबी डिविलियर्स (2003 विश्वकप में 2 शतक)

एबी डिविलियर्स
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स, जिन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है, उनके नाम पर चार विश्व कप शतक हैं और उनमें से दो 2011 विश्व कप में आए थे.
  • डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 और नीदरलैंड के खिलाफ134 रनों की पारी खेलकर एक ही विश्व कप में दो शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने और मार्क वॉ, सईद अनवर, राहुल द्रविड़ और मैथ्यू हेडन के बाद पांचवें बल्लेबाज बने.
  • उन्होंने 2003 से 2015 तक दक्षिण अफ्रीकी के लिए 23 WC मैच खेले और 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए.
Last Updated : May 30, 2019, 2:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details