दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से की प्रैक्टिस, राहुल द्रविड़ भी रहे मौजूद

भारतीय टेस्ट क्रिकेटर के मुख्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल सहित भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देश के पहले दिन-रात टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

Five Indian players practise

By

Published : Nov 11, 2019, 9:32 AM IST

हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नंवबर से खेलेंगी.


खिलाड़ियों ने गुलाबी गेंद से की प्रैक्टिस

पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नेट्स में गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस की. बीसीसीआई को 60 गेंदों की पहली बैच मिल चुकी है. मेहमान टीम को गुलाबी गेंद सोमवार को इंदौर में मिलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाना है.


राहुल द्रविड़ के देखरेख में हुआ

पिंक बॉल से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी


पहला टेस्ट मैच शुरु होने से पहले भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने एनसीए के प्रमुख और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के देखरेख में अभ्यास करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, और अजिंक्य रहाणे पहले भी दिलीप ट्रॉफी के दौरान गुलाबी गेंद से खेल चुके है, हालांकि उस समय कूकाबुरा की पिंक गेंद से मैच खेला गया था जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी.

रोहित ने खोला राज कहा - आने वाले दिनों में ये हो सकती है विराट के सिरदर्द की वजह


भारत ने टी20 सीरीज जीती

भारतीय टीम ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details