दिल्ली

delhi

WC 2019: ये हैं विश्व कप इतिहास के फास्टेस्ट सेंचुरी और हाफ-सेंचुरी

By

Published : May 28, 2019, 10:11 PM IST

Updated : May 29, 2019, 6:08 PM IST

विश्व कप इतिहास के सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक, जिसने विपक्षी टीम से जीत छीनी लिया.

Fastest century

हैदराबाद:दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप 30 मई को शुरू होने वाला है. विश्व कप 2019 का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा.

हर मैच में एक रोमांचक खेल होने की उम्मीद है और प्रशंसक इस भव्य आयोजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं और मैदान पर अपना सब कुछ दाव पर लगाने को तैयार बैठे है.

आईए हम एक नजर डालते है विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक पर.

सबसे तेज वर्ल्ड कप सेंचुरी

केविन ओ'ब्रायन
2011 में आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन इंग्लैंड के खिलाफ 13 चौके और 6 छक्के लगाकर 50 गेंदों पर 100 रन बनाकर सबसे तेज़ विश्व कप का शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. केविन की ये पारी 6वीं सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक पारी भी थी. इंग्लैंड के 327-8 के जवाब में आयरलैंड ने 111-5 पर था, लेकिन ओ'ब्रायन ने सबसे तेज़ टन की मदद से अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई और सबसे बड़े अपसेट में से एक का कारण बने.

Read more: WC 2019: 'चोकर्स' के टैग को हटाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका

फास्टेस्ट हाफ-सेंचुरी

ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने वेस्टपैक स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने पूल ए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. सात चौके और चार छक्के की मदद से बनाए हुए मैक्कुलम के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर एक आसान सी जीत हासिल की जिसमे इंग्लैंड की टीम सिर्फ 123 रन पर धेर हो गई थी.
Last Updated : May 29, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details