हार के बाद बोले डु प्लेसिस - डिविलियर्स, अमला की कमी पूरी करना अभी मुश्किल - अमला
भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने माना कि डिविलियर्स, अमला की कमी पूरी करना अभी मुश्किल है.
du plessis
पुणे : भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एक पारी और 137 रन से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने माना कि भारतीय टीम और उनकी टीम में बड़ा अंतर है. डु प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम 'अनुभावहीन' टीम है क्योंकि अभी तक दक्षिण अफ्रीकी टीम हाशिम अमला और डिविलियर्स जैसों दिग्गजों की छत्रछाया में थी लेकिन अब उनके चले जाने के बाद उन खिलाड़ियों की जगह लेना किसी युवा के मुश्किल है.
Last Updated : Oct 14, 2019, 9:37 PM IST