दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद बोले डु प्‍लेसिस - डिविलियर्स, अमला की कमी पूरी करना अभी मुश्किल - अमला

भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने माना कि डिविलियर्स, अमला की कमी पूरी करना अभी मुश्किल है.

du plessis

By

Published : Oct 14, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:37 PM IST

पुणे : भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एक पारी और 137 रन से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने माना कि भारतीय टीम और उनकी टीम में बड़ा अंतर है. डु प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम 'अनुभावहीन' टीम है क्योंकि अभी तक दक्षिण अफ्रीकी टीम हाशिम अमला और डिविलियर्स जैसों दिग्गजों की छत्रछाया में थी लेकिन अब उनके चले जाने के बाद उन खिलाड़ियों की जगह लेना किसी युवा के मुश्किल है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसी
भारतीय टीम काफी अनुभवी हैभारत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है जिसमें भारत 2-0 से आगे है. इस बारे में विपक्षी टीम के कप्तान डु प्लेसी ने कहा, ‘मुझे लगता है यह पूरी तरह से अनुभवहीनता का मामला है. मैंने टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले कहा था कि टेस्ट में वह टीम सबसे मजबूत होती है जिसके पास सबसे ज्यादा अनुभव होता है. जब भारतीय टीम की बात आती है तो वे काफी अनुभवी है. उनकी टीम के खिलाड़ियों ने काफी मैच खेले है.''स्‍टेन, अमला, डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की जगह लेना युवाओं के लिए मुश्किलडु प्लेसी ने कहा, ‘हम इस स्तर पर हैं जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों मौजूद नहीं है. डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स, मोर्ने मोर्केल, हाशिम अमला सभी शानदार खिलाड़ी थे. आप रातों-रात ऐसे खिलाड़ियों का विकल्प नहीं तलाश सकते. टीम में अब जो खिलाड़ी हैं, उन्हें पांच, छह, 10, 11, 12, 15 टेस्ट मैचों का अनुभव है. अगर आप किसी भी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देंगे तो वह टीम संघर्ष करेगी.’
Last Updated : Oct 14, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details