कार्डिफ :आज कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी. मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पत्रकारों से बातचीत में अफगानिस्तान टीम और दिग्गज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के बारे में बाते कीं.
Video: अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से खौफ खा रहे हैं प्रोटीज, फाफ ने खुद किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत की और राशिद खान को विरोधी टीम का बेहतरीन खिलाड़ी बताया.
faf
यह भी पढ़ें- WC2019 : अफगानिस्तान का होगा द. अफ्रीका से सामना, किसी एक टीम का टूटेगा हार का क्रम
टीम प्रोटीज - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.