दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माही की इस रणनीति के कायल हुए फाफ, बांधे तारीफों के पुल!

फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि विदेशी टीमों के कप्तानों को टीम में लेना एमएस धोनी की एक अच्छी रणनीति है.

एमएस धोनी
एमएस धोनी

By

Published : Apr 20, 2020, 12:07 AM IST

चेन्नई :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में विदेशी टीमों के कप्तानों को शामिल करने को लेकर जो रणनीति थी, वो टीम के लिए फायदेमंद रही.

फाफ डु प्लेसिस

फ्रैंचाइजी की वेबसाइट पर डु प्लेसिस के हवाले से लिखा गया है, "एक सबसे अच्छी बात जो चेन्नई ने की है और इसका श्रेय धोनी तथा कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है, वो ये कि इन्होंने ब्रैंडन मैकलम, मुझे, ड्वेन ब्रावो जैसे कप्तानों को शामिल किया, इसमें रैना भी शामिल हैं, जिन्होंने थोड़ी बहुत कप्तानी की थी...क्योंकि वे लोग ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो सोचते हों."

डु प्लेसिस ने कहा, "इसलिए ग्रुप में काफी सारे कप्तान थे. सोचने वाले क्रिकेटरों का अनुभव ही वो लोग चाहते थे और जाहिर सी बात है कि यह सफल रहा." दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होना शानदार है. धोनी के पास मजबूत नेतृत्व समूह है. जब वो मैदान पर नहीं होते हैं तो वह बड़ा खालीपन छोड़कर जाते हैं."

एमएस धोनी

यह भी पढ़ें- माही और साक्षी की क्यूट Pic आई सामने, एमएस को 'स्वीटी' कह कर बुला रही हैं मिसेज धोनी!

गौरतलब है कि इन दिनों कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते एमएस धोनी रांची में अपने घर में हैं. वे अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं.

आपको बता दें कि धोनी लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. उनको आखिरी बार 2019 में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेलते देखा था. वो मैच भारत का उस टूर्नामेंट का आखिरी मैच था. उसके बाद कई बार खबर आई कि वे जल्द संन्यास ले लेंगे.

उसके बाद धोनी कमबैक के लिए बिलकुल तैयार थे. वे आईपीएल खेलने के लिए अभ्यास भी करने लगे थे. लेकिन अब लीग का स्थगित होने के बाद उनकी वापसी भी टल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details