दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : IPL का मार्केट बहुत बड़ा है, PSL अभी भी बढ़ रहा है - जैनब अब्बास

जैनब अब्बास ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में अपने करियर, क्रिकेट, आईपीएल और पीएसएल के बारे में खुल कर बात की है.

Exclusive  PRESENTER ZAINAB
Exclusive PRESENTER ZAINAB

By

Published : Jul 26, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 1:31 PM IST

हैदराबाद :पाकिस्तान की स्पोर्ट प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अपने क्रिकेट के सफर, पाकिस्तान की लड़कियों में स्पोर्ट्स प्रजेंटर बनने का जुनून के आलावा आईपीएल और पीएसएल में से पसंदीदा लीग बताई.

देखिए जैनब अब्बास का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू

एशिया के 100 इंफ्लुएंशियल लोगों की सूची में जैनब का नाम आया था. इस बारे में उन्होंने कहा है कि वे इसकी उम्मीद नहीं कर रही थीं लेकिन जब लोगों के इंटरव्यू हुए तब उन्होंने उनके काम की वजह से सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है.

मेकअप आर्टिस्ट से क्रिकेट प्रेजेंटर बनने तक का सफर

32 वर्षीय जैनब ने कहा, "मैंने एमएससी किया है, इंग्लैंड में मैंने कैटरपिलर नाम की इंजीनियरिंग फर्म के साथ एक साल काम भी किया था. मैं एचआर कॉर्डिनेटर थी. हालांकि मैंने बहुत जल्द ये समझ लिया था कि मुझे कॉरपोटेट जॉब नहीं करनी. मेरा वर्क वीजा खत्म हो गया था. तब मुझे ब्यूटी के फील्ड में कुछ करना था, मैंने कुछ कोर्स भी किए थे."

जैनब अब्बास

क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान के एक चैनल के लिए ऑडिशन हुआ, 2014 में मैं ऑडिशन के लिए गई थी. उनको नए चेहरे की तलाश थी. मैंने ऑडिशन दिया जो बहुत अच्छा भी हुआ. मैं वहां एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए थी लेकिन उनको मेरा काम इतना अच्छा लगा कि उन्होंने मेरा कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा कर एक साल का कर दिया था."

पसंदीदा लीग, आईपीएल या पीएसएल?

लाहौर की रहने वाली जैनब ने कहा, "ये दोनों बिलकुल अलग लीग हैं. आईपीएल का मार्केट अलग है. मैं दोनों लीग के बारे में बता सकती हूं कि वे खास क्यों हैं. पीएसएल गेंदबाजों का टूर्नामेंट है और आईपीएल बल्लेबाजों का. आईपीएल में बहुत अच्छे बल्लेबाज आते हैं. लीग का सबसे ज्यादा फायदा यही है कि आपको नए खिलाड़ी मिलते हैं."

जैनब अब्बास

उन्होंने भारत के बल्लेबाजों की तारीफ में कहा, "भारत की बल्लेबाजी हमेशा से अच्छी रही है. अभी मैं देखती हूं, जो आईपीएल भी खेलते हैं, वे नेशनल टीम में भी जगह बना लेते हैं. पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल के अलावा कई खिलाड़ियों के बारे में सुनती हूं." आईपीएल के बारे में जैनब ने बताया कि आईपीएल का बहुत बड़ा मार्केट है क्योंकि वो बहुत लंबा टूर्नामेंट है, बहुत सारे मैच होते हैं. पीएसएल अभी भी बढ़ रहा है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details