कानपुर: आईपीएल के 13 वें सीजन का आगाज होंने में कुछ ही दिन बचे है और सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारियां करनी शुरु कर दी है. ईटीवी भारत ने आईपीएल से पहले भारत और केकेआर टीम के चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव से खास बातचीत की
कुलदीप यादव ने बातचीत के दौरान बताया की आईपीएल का पिछला सीजन उनके लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उन्होंने ये भी बताया कि वे पिछले आईपीएल में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए. इस वजह से मेरा पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा.
आपको बता दे कि कुलदीप की गेंदबाजी पर पिछले आईपीएल के एक मैच में मोईन अली ने खुब रन बटोरे थे. जिसके बाद कुलदीप भावुक हो गए थे. इसके बारे में बताते हुए कुलदीप यादव ने कहा,' सिर्फ एक मैच में ज्यादा रन खाने से किसी गेंदबाज की काबिलयत के बारे में नहीं पता लगता. मै अपने आप से नाराज था कि मेरी बनाई हुई योजना बल्लेबाज को आउट नहीं कर पा रहीं इस वजह से मैने ऐसे रिएक्ट किया जैसे लोगो को लगा की मैं भावुक हो गया हूं.लेकिन ऐसा नहीं था."
उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल का आगामी सीजन उनके लिए अहम है. कुलदीप ने कहा आईपीएल से टी-20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी. और उम्मीद करता हूं की ये आईपीएल मेरे लिए अच्छा जाए.
अंडर-15 की टीम में ना चुने जाने से हो गए थे नाराज