राजसमंद. कहते हैं कुछ कर गुजरने के इरादे अगर मजबूत हो तो इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है. ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के राजसमंद जिले की बेटी भावना जाट ने. भावना ने राजस्थान ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है.
भावना राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव काबरा की रहने वाली है. मेवाड़ की इस बेटी ने झारखंड के रांची में आयोजित वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि भावना ने 20 किलोमीटर वॉक रेसिंग प्रतियोगिता को 1 घंटे 29 मिनट और 54 सेकंड में पूरा किया है. भावना के इस राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से पूरे गांव सहित परिवार में खुशी की लहर है.
किसान हैं भावना के पिता
भावना के पिता शंकर लाल किसान है. इनके अलावा भावना के दो भाई व परिवार में मां है. जब ईटीवी भारत की टीम भावना जाट के घर पहुंची तो हमने देखा कि गरीबी की दीवारों को तोड़कर भावना ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है. शुरुआत से ही भावना को उतनी सुविधा नहीं मिल पाई जितनी मिलनी चाहिए थी. लेकिन उसके बावजूद भी भावना ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.