दिल्ली

delhi

विश्व कप के दौरान ट्विटर पर बादशाह बना भारत

By

Published : Jul 17, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 6:22 PM IST

विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए है.विश्व कप में सबसे ज्यादा ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर आए.

virat kohli

नई दिल्ली: छह सप्ताह के रोमांच के बाद इंग्लैंड ने नाटकीय तरीके से न्यूजीलैंड को हरा आईसीसी विश्व कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया. बीते रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स पर खेला गया यह मैच खेल के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों की श्रेणी में दर्ज होगा. इंग्लैंड ने 44 साल का सूखा खत्म इयोन मोर्गन की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

विश्व कप को लेकर ट्विटर पर 20 मई से लेकर 15 जुलाई तक कई तरह के ट्वीट देखने को मिले. इस दौरान कुल 3.1 करोड़ ट्वीट आए.

2015 विश्व कप की तुलना में इस विश्व कप में ट्वीट में 100 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिली, लेकिन इन सभी तमाम चर्चाओं के बीच ट्विटर पर बादशाह बना भारत.

भारत-पाकिस्तान मैच बना सबसे चर्चित वनडे

विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर आए. इस मैच में 29 लाख ट्वीट किए गए और इसी के साथ यह मैच ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित वनडे मैच बन गया.

इसके बाद अगर ट्विटर पर किसी मैच की चर्चा हुई है तो वह है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल. तीसरे नंबर पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल को लेकर चर्चा हुई.

Last Updated : Jul 17, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details