दिल्ली

delhi

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ट्रेमलेट ने तेंदुलकर की फिटनेस की तारीफ की

By

Published : Mar 11, 2021, 3:21 PM IST

तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने 47 वर्षीय भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की फिटनेस की सराहना की है.

England fast bowler
England fast bowler

रायपुर: रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग ले रही इंग्लैंड लेजेंड्स टीम के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने भारत के महान बल्लेबाज और इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर की फिटनेस की जमकर तारीफ की है.

ट्रेमलेट ने कहा है कि वह सचिन की उम्र में भी उनके जैसा ही फिट रहना चाहते हैं. ट्रेमलेट ने ट्विटर पर इस फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 47 साल की उम्र में भी सचिन की फिटनेस की सराहना की है.

मुंबई ने कर्नाटक को सेमीफाइनल में दिया 323 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी शॉ ने लगाया शतक

ट्रेमलेट ने फोटो के साथ कैम्पशन में लिखा, "अगर उस उम्र में भी सचिन की तरह फिट रहूं तो खुशी होगी."

बाद में तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रेमलेट जैसे बॉडी बनाने लिए उन्हें कितने अंडे खाने पड़ेंगे. उन्होंने लिखा, "मुझे ट्रेमलेट जैसा बनने के लिए कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे?"

39 साल के ट्रेमलेट ने 2013 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसी साल सचिन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेलने वाले ट्रेमलेट अब शौकिया तौर पर बॉडी बिल्डर और वेट लिफ्टर बन चुके हैं.

इंग्लैंड लेजेंडस ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अपने पिछले मैच में कप्तान केविन पीटरसन (75) की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया लेजेंड्स को छह रन से हरा दिया था.

इंग्लैंड लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर उसने इंडिया लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रनों पर रोक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details