दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'day: दो अंतरराष्ट्रीय टीमों की कप्तानी कर चुके हैं मोर्गन, डेब्यू मैच पर 99 पर आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

इयोन मोर्गन आज 34 वर्ष के हो गए हैं. उनके नाम बहुत शानदार रिकॉर्ड्स हैं, वे इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले पहले कप्तान भी बने.

eoin morgan
eoin morgan

By

Published : Sep 10, 2020, 2:45 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1975 सा लेकर 2019 तक इंग्लैंड के विश्व कप के सूखे को खत्म करने को खत्म करने वाले कप्तान इयोन मोर्गन दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी की और दोनों टीमों के लिए शतक भी जड़ा. जी हां, आयरलैंड में जन्में मोर्गन आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए साल 2007 में कनाडा के खिलाफ शतक जड़ा था.

इयोन मोर्गन

साल 2009 से वे इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगे. इतना ही नहीं वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने वनडे डेब्यू मैच में 99 रनों पर आउट होने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें वे 99 रन बना कर आउट हुए थे.

इयोन मोर्गन के रिकॉर्ड्स

गौरतलब है कि मॉर्गन ने 238 वनडे में 39.53 की औसत से 7,510 रन बनाए है. इसमें 14 शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं मॉर्गन के नाम 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.27 की औसत से 2240 रन दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाए हैं.

मोर्गन इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं वे इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

इयोन मोर्गन

उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको खास तरीके से बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एंजिग बिलकुल वाइन की तरह है. हैप्पी बर्थडे इयोन मोर्गन. हम आपको जल्द से जल्द पर्पल और गोल्ड में देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details